These are mostly songs, checkout poems
Amitabh Bhattacharya
Album: Lootera (2013)
हवाओं से जो माँगा हिस्सा मेरा
तो बदले में हवा ने सांस दी
अकेलेपन से छेड़ी जब गुफ़्तगू
मेरे दिल ने आवाज़ दी
Avicii
True (2013)
I tried carrying the weight of the world But I only have two hands
I hope I get the chance to travel the world
But I don’t have any plans
Coldplay
Album: Safety (1998)
Such a rush to do nothing at all
Such a fuss to get nowhere at all
Such a rush, such a rush
Album: A Rush of Blood to the Head (2002)
Come on, oh my star is fading
And I see no chance of release
And I know I’m dead on the surface
But I am screaming underneath
Eddie Vedder
Album: Into The Wild (2007)
On bended knee is no way to be free
Lifting up an empty cup I ask silently
That all my destinations will accept the one that’s me
So I can breath
Jaideep
Hum Dono (1961)
मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
बरबादियों का शोक मनाना फ़जूल था बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया
Junip
Fields (2010)
What’s in your hand
You’re pinned down to routines
Elevate and leave
A flickering screenWhere nothing is compromised
Nothing is lost
When everything is realized
Nothing is crossedBut don’t let it pass
Don’t get locked in
Everything starts
Way from withinWhere nothing is compromised
Nothing is lost
When everything is realized
Nothing is crossedBut don’t let it pass
Porcupine Tree
Album: In Absentia (2002)
You sold out and lost your looks
You gave away all your books
You should drown with meYour coil has been wound up tight
Unwind it with me tonight
You should drown with me
Prasoon Joshi
Album: Taree Zameen Par (2007)
तू धूप हैं, झम से बिखर
तू है नदी ओ बेख़बर
बह चल कहीं, उड़ चल कहीं
दिल खुश जहाँ तेरी तो मंज़िल है वहीं
Javed Akhtar
Gully Boy (2019)
कहने को हम पास है
पर कितनी दूरी है
ये भी कैसी मजबूरी है
तुमसे हमदर्दी भी नहीं कर सकता मैं
मेरे बस की बात नहीं है
मै ये बहते आंसू पोछु
इतनी मेरी औकाद नहीं हैमै भी यही हुं, तुम भी यही हो
पर सच ये है मै हुं कही, तुम और कही
कहने को हम पास है, पर कितनी दूरी है
ये भी कैसी मजबूरी है
Yes Boss (1997)
ये शाम का दिलकश मंज़र
ये साहिल और समंदर
कहते है आप ना जाएँ
हम पर ये करम फरमायेंइठलाती शोक हवायें
भीगी रंगीन फ़िज़ाएं
जो आपको देखे जाएँ
तो सीखे और अदाएं
Shailendra
Anari (1959)
किसी की मुस्कारहट पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारो दिल के हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फ़कीर है
फिर भी यारो दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिए वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिए वो ज़िन्दगी
किसी को न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हमी से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िंदा है हमी से नाम प्यार का
की मर के भी किसी को याद आएंगे
किसी के आसुओ में मुस्कुराएंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
– [किसी की मुस्कुराहटों पे (Anari)]
Sleeping at Last
Atlas: Year One (2014)
With shortness of breath, you explained the infinite.
How rare and beautiful it is to even exist.